स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी की सगाई की तस्वीर, होने वाले दामाद को दी यह चेतवानी

By प्रिया मिश्रा | Dec 26, 2021

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए घोषणा की कि उनकी बेटी शैनेल ईरानी की सगाई हो गई है। शैनेल ने 25 दिसंबर 2021 यानी क्रिसमस के मौके पर अर्जुन भल्ला से सगाई की। इस खास मौके पर स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी और होने वाले दामाद की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दोनों को शुभकामनाएं दीं।


अर्जुन भल्ला ने घुटनों पर बैठकर पहनाई शैनेल को इंगेजमेंट रिंग 

आपको बता दें कि शैनेल ईरानी, स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की पहली पत्नी की बेटी हैं। स्मृति द्वारा शेयर की गई फोटो में अर्जुन भल्ला घुटनों के बल बैठकर से शैनेल को सगाई की अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं।


स्मृति ने अर्जुन भल्ला को दी चेतावनी 

शैनेल और अर्जुन भल्ला की फोटो शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने एक मजेदार कैप्शन लिखा है जिसकी वजह से यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है। दरअसल, स्मृति ने फोटो के कैप्शन में लिखा है - "उस शख्स के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है। अर्जुन भल्ला आपका हमारे पागल परिवार में स्वागत है। मैं आपको आशीर्वाद देती हूं क्योंकि अब आपको एक क्रेजी इंसान को अपने ससुर के तौर पर निपटना होगा और इससे भी बदतर अब आपको मुझे अपनी सास के तौर पर झेलना है।" उन्होंने कहा कि इस परिवार में आने से पहले ये आधिकारिक चेतावनी है। भगवान आपका भला करे।


यूजर्स दे रहे हैं बधाई 

स्मृति की इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों को सगाई की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस पोस्ट पर अभिनेत्री मौनी रॉय, दिव्या सेठ शाह, एकता कपूर समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर बधाई दी है।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल