'अब भगवान से करो प्रार्थना...' जब SpiceJet विमान में आई तकनीकी खराबी के बाद यात्रियों से बोले क्रू मेंबर्स

By अंकित सिंह | Oct 14, 2022

विमान में तकनीकी खराबी का दौर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बार-बार विमान में तकनीकी खराबी के समाचार हमें सुनने को मिलते हैं। हाल में ही स्पाइस जेट के विमान में भी तकनीकी खराबी देखने को मिली। गोवा से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट की फ्लाइट को आनन-फानन में हैदराबाद एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारा गया। इस विमान में उस समय हाहाकार मच गया जब केबिन से अचानक धुएं का गुब्बार देखने को मिला। यात्रा कर रहे यात्री पूरी तरीके से सहम गए। यात्रियों की हालत तब और भी खराब हो गई जब विमान के क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को प्रार्थना करने तक की सलाह दे डाली। फिलहाल पूरे मामले को नागर विमानन महानिदेशालय जांच कर रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: Akasa Air के यात्रियों के लिए खुशखबरी, नवंबर से उड़ानों से पालतू जानवरों को भी साथ ले जा सकेंगे यात्री


विमान में दुआ कैसे उठा इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हैदराबाद एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में विमान को उतारे जाने के बाद सभी यात्रियों को आपात निकास द्वार से बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक इस विमान में लगभग 86 यात्री सवार थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की माने तो विमान में खौफ नाक मंजर को याद करते हुए यात्री काफी डरे हुए थे। एक यात्री ने तो यह भी दावा कर दिया कि हमें चालक दल के सदस्यों ने भगवान से प्रार्थना करने के लिए कहा यह काफी दर्दनाक था। इसी के बाद यात्री घबरा गए और चिल्लाने लगे। 

 

इसे भी पढ़ें: भारतीय वायुसीमा से गुजर रहे ईरानी विमान में बम की सूचना, IAF के सुखोई फाइटर जेट्स को आसमान में निगरानी के लिए भेजा गया


डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि विमान को हवाईअड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतारे जाने के बाद यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला गया और इस दौरान एक यात्री के पैर में हल्की खरोंच आ गई। हैदराबाद हवाईअड्डे के एक अधिकारी के अनुसार, क्यू400 वीटी-एसक्यूबी उड़ान में लगभग 86 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि उक्त विमान को आपात स्थिति में उतारे जाने के कारण बुधवार को नौ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। यह घटना रात करीब 11 बजे की है। डीजीसीए के अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि विमानन नियामक घटना की जांच कर रहा है। वहीं, विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, 12 अक्टूबर को गोवा से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के क्यू400 विमान को उसके गंतव्य स्थान पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। नीचे उतरने के दौरान विमान के केबिन में धुआं देखा गया था।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल