निवेशकों की रुचि से उत्साहित इस साल 39 छोटे और मझोले उद्यमों (एसएमई) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से इस साल अब तक 514 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह रकम पिछले पूरे साल के दौरान ऐसे निर्गमों से जुटायी गयी कुल राशि के करीब करीब बराबर पहुंच गयी है। पिछले साल एसएमई क्षेत्र के 66 आईपीओ से 540 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस का श्रेय सरकार की ओर से लघु एवं मझौले उपक्रम क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए किये गये सुधारों एवं पहलों को जाता है। इन सुधारों से उन्हें कारोबार विस्तार एवं रोजमर्रा की व्यावासायिक जरूरत के लिए पूंजी जुटाना आसान हुआ है। जिन 39 कंपनियों ने आईपीओ लाया उनमें 22 ने एनएसई के एसएमई मंच पर शेयर सूचीबद्ध कराए और 365 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई। बाकी 17 कंपनियां बीएसई के एसएमई मंच पर 149 करोड़ रुपये जुटाए। इनमें वित्त, मीडिया, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण, कृषि, आईटी और आईटी आधारित सेवा क्षेत्र की इकाइयां हैं।