Smartworld Developers ने 2022-23 में 3,500 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2023

नयी दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनी स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स ने मंगलवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष में उसे 3,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग मिली है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि 2022-23 में उसने 1,438 आवासीय इकाइयों और 28.7 लाख वर्गफुट क्षेत्र की बिक्री की है। यह कंपनी रियल एस्टेट क्षेत्र के एम3एम समूह का हिस्सा है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की बिक्री बुकिंग का आंकड़ा नहीं दिया। कंपनी ने बताया कि उसका लक्ष्य 2023-24 में 7,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल करने का है।

इसे भी पढ़ें: Sterling Generators को बीते वित्त वर्ष में 510 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

वह महंगी और अत्याधुनिक सुविधाओं वाली परियोजनाओं के जरिये दो नए भौगोलिक क्षेत्रों नोएडा और बेंगलुरु में प्रवेश करने वाली है। स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विवेक सिंघल ने कहा, ‘‘2022-23 में नए मानक स्थापित करते हुए हमने 3,500 करोड़ रुपये की बिक्री की है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी