सबसे सस्ती स्मार्ट वॉचेज, जानें इनकी खूबियाँ और फीचर्स

By मिथिलेश कुमार सिंह | Jun 24, 2021

स्मार्ट वॉच की मार्केट बहुत तेजी से आगे बढ़ी है। यूं तो घड़ियों का शौक लोगों का बहुत पुराना है।


अपनी कलाई पर एक से बढ़कर एक घड़ियां लोग बांधते ही रहे हैं। परन्तु, स्मार्टफोन के आविष्कार के बाद, स्मार्टवॉच के मार्केट ने जबरदस्त ढंग से अपनी मार्किट बनायी है। हाल-फ़िलहाल, भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्ट वॉचेज मौजूद हैं, और उनकी कीमत भी उसी हिसाब से है। इस लेख में आपको हम ₹5000 से कम कीमत की कुछ स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे, जिन्हें पसंद आने पर आपको आजमाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: लावा लाया स्टूडेंट्स के लिए बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत

रियल मी फैशन वॉच (Realme Fashion watch)


3499 रुपए की यह घड़ी काफी चल रही है। इसमें डिस्प्ले Spo2 मॉनिटर और 7 दिन तक की बैटरी लाइफ लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। वैसे भी रियल मी स्मार्टफोन मार्केट में तेजी से आगे बढ़ने वाला नाम बन गया है।


रियल मी फैशन वाच कुल 14 स्पोर्ट्स मोड में आती है, और नींद के साथ-साथ कैलोरी बर्न, इन स्टेप्स वाक की दूरी को यह घड़ी ट्रैक करती है। इसकी बैटरी 160 एमएएच की है, जो 7 दिन का बैकअप देती है।


जिओनी स्टाइल फिट- GSW7 (Gionee Sylfit)


इसकी कीमत ₹2099 है। इसमें Spo2 मॉनिटर और वाटर रेसिस्टेंट का फीचर है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली स्मार्ट वॉच 130 एमएएच बैटरी के साथ आती है, जो फुल चार्ज होने पर तकरीबन 4 दिन का बैकअप देती है। इसमें भी कई स्पोर्ट्स मोड आते हैं, और ip67 रेटिंग भी है। इसे भी आजमाया जा सकता है।


अमेजफिट नियो (Amazfit Neo)


2499 रुपए की कीमत की इस घड़ी में 28 दिनों तक की बैटरी लाइफ शामिल है। जी हां, और यही इस को सबसे खास बनाती है। रेट्रो लुक की डिजाइन वाली इस स्मार्ट वॉच का डिस्प्ले हर वक्त ऑन रहता है। वाटर रेसिस्टेंट होने के साथ हार्ट रेट मॉनिटर भी इस घड़ी द्वारा होती है, तो तीन स्पोर्ट्स मोड में यह घड़ी आती है। 160 एमएएच की बैटरी 28 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ रेट्रो लुक में काफी पॉपुलर है।

इसे भी पढ़ें: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी, जानें प्राइस

पट्रोन प्लस फिट 261 (Ptron Plusefit 261)


2999 रुपए की इस घड़ी में वॉइस कॉलिंग सपोर्ट भी आपको मिलता है। स्पोर्ट्स मॉडल के साथ स्मार्ट वॉच में टच इनेबल्ड वौइस् कॉलिंग सुविधा भी है। फुल चार्ज होने पर तकरीबन 3 दिन का बैकअप यह स्मार्टवॉच देती है।


नॉइज़ फिट एक्टिव (NoiseFit Active)


3494 रुपए की कीमत की इस घड़ी में Spo2 मॉनिटर, वाटर रेसिस्टेंट फैसिलिटी और 7 दिन की बैटरी लाइफ है। तकरीबन 14 स्पोर्ट्स मोड के साथ यह घड़ी डस्ट प्रूफ भी है। यह एंड्रॉयड एवं आईओएस दोनों डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है, और 320 एमएएच की बैटरी के साथ 7 दिनों का बैटरी बैकअप देना इस घड़ी को खास बनाता है।


- मिथिलेश कुमार सिंह

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत