छोटे होटल संचालकों को टिकाऊ प्रथाओं के लिए सरकार से प्रोत्साहन की दरकार: HAI

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2024

नयी दिल्ली। होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएआई) के महासचिव एम पी बेजबरुआ ने कहा कि छोटे होटल संचालकों को टिकाऊ व्यवहार अपनाने के लिए सरकार से प्रोत्साहन मांगने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने पीटीआई-को बताया कि बड़े लक्जरी और पांच सितारा होटल संचालक टिकाऊ प्रथाओं को अपनाने में सबसे आगे हैं, जबकि एचएआई के छोटे सदस्य लागत संबंधी मुद्दों के कारण पीछे हैं। बेजबरुआ ने कहा, पांच सितारा और लक्जरी होटल का रिकॉर्ड अनुकरणीय है, लेकिन हम चाहते हैं कि छोटे सदस्य टिकाऊ अभियान में आगे बढ़ें।


उन्होंने कहा कि एचएआई ने अपने सदस्यों और गैर-सदस्यों को टिकाऊ प्रथाओं के वैश्विक रूप से स्वीकृत प्रमाणन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश की है। उन्होंने आगे जोड़ा कि हालांकि इनमें से कुछ कार्यक्रम महंगे हो सकते हैं और कई छोटे होटल इतनी लागत नहीं उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर किसी ने जल प्रबंधन, पुनर्चक्रण या प्लास्टिक के उपयोग से जुड़ी टिकाऊ प्रथाओं को अपनाया है, तो सरकार करों में कमी करके प्रोत्साहन दे सकती है।

प्रमुख खबरें

2013 से पहले वक्फ भूमि पर कब्जा करने वालों पर कोई मुकदमा नहीं, केरल HC का बड़ा फैसला

जिसने भी बटुआ चुराया है, कृपया लौटा दें... जब चुनावी रैली में मिथुन चक्रवर्ती की हुई पॉकेट मारी

अपने एयरक्रॉफ्ट कैरियर के लिए प्रोटोटाइप परमाणु रिएक्टर पर काम कर रहा चीन, सैटेलाइट इमेज में हुआ खुलासा

अभिनेता कस्तूरी शंकर की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 1 समुदाय पर विवादित बयान देकर फंसी