पुरुषों का छोटा समूह पशुओं की तरह व्यवहार करता है :ब्रिटिश भारतीय मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2022

लंदन|  गोवा मूल की एक कैबिनेट मंत्री ने कुछ ब्रिटिश सांसदों पर अनुचित व्यवहार के आरोपों के बीच बृहस्पतिवार को स्वीकार किया कि कुछ पुरुष नेता पशुओं की तरह व्यवहार करते हैं।’’ ब्रिटेन की अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन ने बीबीसी के साथ एक रेडियो साक्षात्कार में कहा कि वह इस बात को लेकर शर्मिंदा हैं कि जिस सांसद पर संसद में पोर्न देखने का आरोप लगा है, वह उनकी ही पार्टी के हैं।

वह पिछले दिनों सामने आई उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं कि एक मंत्री ने कंजर्वेटिव सांसद पर हाउस ऑफ कॉमन्स के कक्ष में पोर्नोग्राफी (अश्लील फिल्म) देखने का आरोप लगाया है और इस मामले की अब जांच की जा रही है।

ब्रेवरमैन (42) ने कहा, ‘‘मेरा व्यक्तिगत अनुभव है, मैं सात साल से सांसद हूं, कंजरवेटिव पार्टी में हूं और 20 साल से राजनीति में हूं - किसी भी अवसर पर मुझे असहज महसूस नहीं होना पड़ा और जिन पुरुषों के साथ मैंने काम किया, वे सभी सम्मानजनक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हालांकि पुरुषों का एक बहुत छोटा समूह ‘खराब सेब’ है और वे पशुओं की तरह व्यवहार करते हैं और संसद को बदनाम कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि यह मुद्दा समाज में एक व्यापक समस्या का चिंताजनक लक्षण है और सार्वजनिक रूप से पोर्न देखना सामान्य हो गया है।

प्रमुख खबरें

World Heritage Week के दौरान Jammu-Kashmir की साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत का अनोखा प्रदर्शन

हाय! क्या आप मेरे साथ सेक्स करना चाहते है?, राह चलती गाड़ी को रोक कर मर्दों से पूछती लड़कियां! ये एशियाई शहर Sex Tourism का बना नया केंद्र

Sambhal Shahi Jama Masjid में जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा कड़ी, सपा सांसद बर्क बोले- मस्जिद को हर हाल में बचाएंगे

गोवा के पास भारतीय नौसेना की पनडुब्बी मछली पकड़ने वाली नौका से टकराई, 2 मछुआरे अभी भी लापता