कोरोना वायरस ने उड़ा दी निवेशकों की नींद, सेंसेक्स और निफ्टी में दिखी सुस्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 04, 2020

मुंबई। देश के शेयर बाजार बुधवार को सुस्ती के साथ खुले और बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक में शुरुआती कारोबार के दौरान मामूली गिरावट देखने को मिली। इस दौरान वैश्विक बाजारों से विदेशी फंडों के लगातार वाह्य प्रवाह ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया और निवेशक कोरोना वायरस से फैली महामारी के आर्थिक प्रभाव को लेकर चिंतित रहे।

इसे भी पढ़ें: इंडिगो और गो एयर मई महीने के अंत तक बदलेंगे अपने इंजन: DGCA

शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 47.12 अंकों या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,576.58 पर और एनएसई निफ्टी 10.20 अंकों या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,293.10 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक शामिल थे, जबकि बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 479.68 अंक या 1.26 प्रतिशत बढ़कर 38,623.70 पर और निफ्टी 170.55 अंक या 1.53 प्रतिशत चढ़कर 11,303.30 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को समग्र आधार पर 2,415.80 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,135.24 करोड़ रुपये की लिवाली की।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजारों में सात दिन की गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक, सेंसक्स 480 अंक मजबूत

चीन, हांगकांग और जापान में शेयर बाजार भी अपने सुबह के सत्र में तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने आश्चर्यजनक रूप से ब्याज दरों में कटौती की, लेकिन इसके बावजूद वहां शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने कोरोना वायरस के प्रकोप से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अपनी प्रमुख ब्याज दरों में आधा प्रतिशत की कटौती की है। रुपया सुबह के सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे बढ़कर 72.95 के स्तर पर खुला, जबकि ब्रेंट क्रूड वायदा 1.45 प्रतिशत उछलकर 52.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप