Sayed Mushtaq Ali Trophy: सूर्या-शिवम ने बल्ले से किया कमाल, शार्दुल खी घातक गेंदबाजी, पृथ्वी शॉ रहे फ्लॉप

By Kusum | Dec 03, 2024

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप ई के मुकाबले में मुंबई ने सर्विसेज को 39 रन से मात दी। इस दौरान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की की तो वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी घातक गेदंबाजी की। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों बेहतरीन रही और इसका परिणाम मुंबई टीम को जीत मिली। इसके साथ ही शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

 

सर्विसेज के खिलाफ हुए मुकाबले में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्र ने टॉस गंवा दिया था, लेकिन उन्हें पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। पहले  खेलते हुए मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाए और सर्विसेज को जीत के लिए 193 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में इस टीम ने 19.3 ओवर में 153 रन बनाए। 


मुंबई के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 3 गेंदों का सामना करते हुए डक आउट हो गए। शॉ के सात ओफन करने आए अंजिक्य रहाणे ने इस मैच में 18 गेदों पर 22 रन ठोके। जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर 14 गेंदों में 20 रन की पारी खेल पाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान सूर्या ने 46 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से 70 रन बनाए तो शिवम दुबे ने 36 गेंदों में 7 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर इस मैच में 82 गेंदों का सामना किया और 141 रन बनाए दिए। 


सर्विसेज के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने इस मैच में सर्विसेज के टॉप 4 बल्लेबाजों को आउट किया और टीम के पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया।  


प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी