By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2017
नयी दिल्ली। स्कोडा आटो इंडिया अपने लौरा माडल की 663 कारों को ग्राहकों से वापस मंगा रही है ताकि उनकी ब्रेकिंग सुरक्षा प्रणाली की साफ्टवेयर नियंत्रण इकाई को अद्यतन किया जा सके।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक संदेश में कहा है कि इस पहल के तहत 2009 और 2010 के बीच बनी 663 इकाइयों को वापस मंगाया जाएगा। इसके अनुसार उसके डीलर सम्बद्ध ग्राहकों से संपर्क करेंगे और यह बदलाव नि:शुल्क किया जाएगा।