By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2023
किसानों का संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) गणतंत्र दिवस पर देशभर के करीब 500 जिलों में ट्रैक्टर परेड आयोजित करेगा। एसकेएम ने बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।
एसकेएम ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड औपचारिक गणतंत्र दिवस परेड समारोह के समापन के बाद आयोजित की जाएगी। एसकेएम ने अपने बयान में कहा, ‘‘ एसकेएम 26 जनवरी, 2024 को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जिला स्तर पर ट्रैक्टर परेड आयोजित करेगा। उम्मीद है कि परेड देश के कम से कम 500 जिलों में आयोजित की जाएगी। एसकेएमकिसानों से बड़ी संख्या में इस परेड में शामिल होने की अपील करता है और दिल्ली में औपचारिक गणतंत्र दिवस समारोह की परेड के समापन के बाद ट्रैक्टर परेड आयोजित की जाएगी।’’
देश के प्रमुख किसान संगठन ने बयान में कहा, ‘‘ट्रैक्टर परेड में शामिल होने वाले किसान राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ घटक संगठनों के झंडे भी लहराएंगे। किसान भारत के संविधान में निहित लोकतंत्र, संघवाद, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के सिद्धांतों की रक्षा करने का संकल्प लेंगे। ट्रैक्टर के साथ-साथ अन्य वाहन और मोटरसाइकिल भी परेड में शामिल होंगी। ’’
एसकेएम की राज्य इकाइयां 20 राज्यों में घर-घर जाकर और पत्रक वितरण के माध्यम से पूरे भारत में अगले साल 10-20 जनवरी तक जन जागरण अभियान चलाएंगी। बयान के अनुसार इस जन अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार की कथित कॉर्पोरेट समर्थक आर्थिक नीतियों को उजागर करना है।