Skin Care: धूप से जल गई है स्किन तो एलोवेरा से दूर करें टैनिंग की समस्या, वापस आएगा ग्लो

By अनन्या मिश्रा | Jul 25, 2023

गर्मियों में तेज धूप की वजह से सन टैनिंग की समस्या हो जाती है। सन टैनिंग की वजह से स्किन डल होने लगती है। वहीं इसका सबसे ज्यादा असर चेहरे पर देखने को मिलता है। सन टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए हम कई तरह के घरेलू नुस्खे ट्राई करते हैं। लेकिन फिर भी यह कम नहीं होता है। वहीं मार्केट के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने पर कई बार स्किन खराब होने लगती है। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एलोवेरा से सन टैनिंग की समस्या से निजात पाने के बारे में बताने जा रहे हैं।


एलोवेरा और चावल का आटा

अगर आपको टैनिंग की समस्या ज्यादा हो गई है तो आप एलोवेरा जेल और चावल के आटे का उपयोग कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Tips For Using Bleach: चेहरे पर ब्लीच लगाते समय न करें ऐसी गलतियां, वरना हो सकते हैं साइड इफेक्ट


सामग्री

एलोवेरा जेल- 2 चम्मच

चावल का आटा- 2 चम्मच


ऐसे बनाएं

एक बाउल में एलोवेरा जेल और चावल का आटा ले लें।

इसे अच्छे से मिक्स कर अपने फेस पर अप्लाई करें। 

इसको अपने चेहरे पर करीब 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।

फिर पानी से इसको साफ कर लें।


एलोवेरा और रोज वाटर

अगर आपको स्किन टैनिंग की समस्या को दूर करना चाहती हैं। तो स्किन को हाइड्रेट करने के लिए आप एलोवेरा जेल के सास रोज वाटर मिलाकर अपने फेस पर अप्लाई करें।


सामग्री

एलोवेरा जेल- 2 चम्मच

रोज वाटर- 4-5 बूंदें


ऐसे बनाएं

एक कटोरी में एलोवेरा जेल और रोज वाटर मिक्स कर लें।

इस मिश्रण को 30 मिनट तक अपने फेस पर लगा रहने दें।

इससे स्किन टैनिंग की समस्या दूर होगी और फेस का ग्लो भी आएगा।


एलोवेरा और ओट्स 

एलोवेरा जेल के साथ ओट्स के इस्तेमाल से टैनिंग की समस्या से निजात पाया जा सकता है। इसलिए टैनिंग को दूर करने के लिए आपको इसे जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।


सामग्री

एलोवेरा जेल- 2 चम्मच

ओट्स- 1/3 कप


ऐसे बनाएं

सबसे पहले ओट्स को अच्छे से पीस लें।

अब इस ओट्स को बाउल में निकाल लें और उसमें एलोवेरा जेल मिक्स कर लें।

फिर इसे अपने फेस पर 30 मिनट के लिए अप्लाई करें।

इसके बाद चेहरे को पानी से धो डालें।

इसके इस्तेमाल से टैनिंग की समस्या से निजात मिलेगी।

प्रमुख खबरें

कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए 5 बेहतरीन जॉब्स, मिलेगी अच्छी सैलरी

नरेला सीट पर आप ने Dinesh Bhardwaj को चुनाव मैदान में उतारा? गांवों और अवैध कॉलोनियों की सीट पर तीखा होगा मुकाबला

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को