कौशल मंत्रालय, मारुति सुजुकी में युवाओं के प्रशिक्षण के लिए करार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2017

नयी दिल्ली। कौशल विकास मंत्रालय और मारुति सुजुकी ने युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए एक करार पर दस्तखत किए। इससे युवाओं की रोजगार पाने की क्षमता को बढ़ाया जा सकेगा। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत आने वाले प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) के साथ मारुति ने यह करार किया है। इसके तहत मारुति यह सुनिश्चित करेगी कि कम से कम 80 प्रतिशत प्रशिक्षुओं को मारुति सुजुकी या उसके कारोबारी भागीदारों के पास रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मारुति यह भी सुनिश्चित करेगी कि पात्र प्रशिक्षु अपने अनुकूल क्षेत्रों में प्रशिक्षण और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। साथ ही कंपनी छात्रों को उद्यमी बनाने में भी सहयोग करेगी।

प्रमुख खबरें

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा

कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए 5 बेहतरीन जॉब्स, मिलेगी अच्छी सैलरी