By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2018
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्रालय की एक आंतरिक रिपोर्ट में निर्णय लेने की सुस्त प्रक्रिया, जवाबदेही की कमी और लालफीताशाही को हथियार खरीद प्रक्रिया में अत्यधिक देरी के कारणों के रूप में चिह्नित किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने पिछले वर्ष प्रधानमंत्री के समक्ष पेश करने के लिए रिपोर्ट को तैयार किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्णय लेने की धीमी गति और जवाबदेही की कमी से हथियार खरीद प्रक्रिया में देरी हुई है। रिपोर्ट पर रक्षा मंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।