एसजेवीएनएल फाउंडेशन ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को एम्बुलेंस प्रदान की

By विजयेन्दर शर्मा | Sep 21, 2021

 शिमला।  सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड फाउंडेशन ने आज राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, जो प्रदेश रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं, को सभी उपकरणों से युक्त एक रोगी परिवहन एम्बुलेंस प्रदान की। लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर और प्रदेश रेडक्राॅस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष डा. साधना ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

 

 

इसे भी पढ़ें: शिमला ज़िला की दिशा बैठक में हुई अहम मुद्दों पर चर्चा --फसल की इंश्योरेंस का पूर्ण लाभ मिले इसकी योजना बननी चाहिए : कश्यप

 


रेडक्राॅस के माध्यम से एम्बुलेंस का उपयोग लाहौल-स्पीति जिला के काज़ा क्षेत्र के मरीजों की सुविधा के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यपाल ने रेडक्राॅस के माध्यम से शिमला में नशा निवारण केन्द्र शुरू करने की संभावना तलाशने को कहा।

 

 

इसे भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरी की मौत की सीबीआई जांच हो-कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा बोले- महंत जी के निधन से सनातन समाज आहत*


डा. साधना ठाकुर ने कहा कि रेडक्राॅस के माध्यम से प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ाया जाएगा, जिसके लिए और अधिक क्षेत्रों की पहचान की जाएगी।

राज्यपाल के सचिव प्रियतु मंडल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


प्रमुख खबरें

जब सत्ता चाहिए थी तब मंदिर मंदिर करते थे, सत्ता मिल गयी तो कह रहे हैं मंदिर मत ढूँढ़ोः Swami Avimukteshwarananda

ट्रेन के हमसफर, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे चीफ जस्टिस, SC की जस्टिस बीवी नागरत्ना ने सुनाया पिता से जुड़ा रोचक किस्सा

बैडमिंटन क्वीन पीवी सिंधु ने उदयपुर में रचाई शादी, अब हैदराबाद में होगा रिसेप्शन

सत्ता के लिए हैं एक साथ, वैचारिक कारणों से नहीं, महायुति गठबंधन पर संजय राउत का तंज