इक्कीस जून को देहरादून में साठ हजार प्रतिभागी करेंगे सामूहिक योग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2018

देहरादून। इक्कीस जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देहरादून में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में साठ हजार से ज्यादा प्रतिभागी सामूहिक योग का प्रदर्शन करेंगे। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान जानकारी दी कि सामूहिक योग के आयोजन स्थल के रूप में वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) का प्रस्ताव रखा गया है। इक्कीस जून को सुबह सात बजे से 7.45 बजे तक होने वाले मुख्य आयोजन में 60,000 प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक योग किया जायेगा। इससे पहले 18 जून को रिहर्सल और 19 जून को इसका फुल रिहर्सल किया जाएगा।

 

इसमें उत्तराखण्ड पुलिस, सेना, अर्द्धसैनिक बल, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, योग संस्थान, स्कूल, कॉलेज, महिला व सीनियर सिटिजन संगठन, युवा क्लब, नेहरू युवा केन्द्र, आशा, एएनएम कार्यकर्ता सहित अन्य लोग भाग लेंगे। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण योग संस्थानों द्वारा दिया जायेगा। उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय आयोजन होने के अलावा सभी राज्यों के मुख्यालयों, जनपदों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों में भी सामूहिक योग प्रदर्शन किया जाएगा।यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्य सचिव सिंह ने बताया कि जून में योग के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिये 'रन फॉर योगा’ का आयोजन किया जायेगा।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी