आवारा कुत्तों के झुंड के हमले में छह साल के बच्‍चे की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2024

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आवारा कुत्तों के झुंड के हमले में छह साल के एक बच्‍चे की मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली देवी ने बृहस्‍पतिवार को बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित होशियारपुर गांव का निवासी देव (छह) बुधवार शाम खेतों में खेल रहा था, तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह जख्‍मी हो गया। उन्‍होंने बताया कि आसपास मौजूद लोग उसे नाजुक हालत में अस्‍पताल ले गये जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देवी ने बताया कि पुलिस मामला दर्जकर जांच कर रही है। घटना की सूचना नगर निगम के अधिकारियों को भी दे दी गई है और आवारा कुत्तों को हटाने की मांग की गई है।

प्रमुख खबरें

बैन हो जाएगा BGMI गेम अकाउंट, गलती से भी मत करना ये मॉड इस्तेमाल, जानें पूरी जानकारी

पद छोड़ने या शरण लेने का कभी विचार नहीं आया, निर्वासन में अपने पहले बयान में बशर अल असद बोले- सीरिया से संबंधित गहरी भावना बरकरार

AAP की महिला अदालत के बाद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल केस की दिलाई याद

BJP ने लोकसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, सभी को रहना होगा मौजूद