By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2019
काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांतों में शुमार एक प्रांत में तालिबान ने सेना की एक चौकी पर हमला किया, जिसमें कम से कम छह सैनिक मारे गये हैं। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जबीहुल्ला अमानी ने बताया कि सर-ए-पुल प्रांत के सोजमा काला जिले में बृहस्पतिवार रात हुए हमले में सात सैनिक भी घायल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें- वेनेजुएला के विपक्षी नेता का आरोप, मादुरो के एजेंटों ने उनके परिवार को धमकाया
अमानी ने बताया कि सेना की गोलीबारी में तालीबान के नौ लड़ाके मारे गये और 13 जख्मी हो गये, जिसके बाद यह हमला हुआ।
इसे भी पढ़ें- अमेरिका की सैन्य अकादमियों में यौन उत्पीड़न के मामले बढ़े: रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि इलाके में और सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया है। यह इलाका अब अफगान सुरक्षा बलों के नियंत्रण में है। बहरहाल तालिबान ने तत्काल इस बात की जिम्मेदारी नहीं ली है कि हमले के पीछे उनका हाथ था। लेकिन तालीबानी आये दिन अफगान बलों पर हमले करते रहते हैं।