पंजाब के फगवाड़ा में चाचोकी कॉलोनी में किराये के मकान में आग लगने से दो प्रवासी परिवारों के छह सदस्य झुलस गए, जिनमें दो महीने की एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सभी को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक मनप्रीत कौर ने यह जानकारी दी। कौर ने कहा कि घायलों की पहचान अमित कुमार, उनकी पत्नी आरती कुमारी और दो महीने की बेटी अनुष्का कुमारी के रूप में हुई है।
कौर ने बताया कि अमित कुमार के पड़ोसी बाबू की तीन नाबालिग बेटियां भी घायल हो गईं। यह घटना उस समय हुई जब खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे लकड़ी के चूल्हे की लपटें एक छोटे रसोई गैस सिलेंडर पर गिर गईं, जिससे आग लग गई।