शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 38,153 करोड़ रुपये घटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2019

 नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 38,152.86 करोड़ रुपये घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस दौरान सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एचडीएफसी को बाजार पूंजीकरण में नुकसान हुआ। वहीं इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआईबैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16,955.65 करोड़ रुपये घटकर 6,96,639.64 करोड़ रुपये पर आ गया। 

 

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 8,626.12 करोड़ रुपये कम होकर 3,85,361.63 करोड़ रुपये, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 8,198.96 करोड़ रुपये घटकर 7,03,178.13 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 1,501.96 करोड़ रुपये कम होकर 3,38,933.58 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,469.63 करोड़ रुपये घटकर 3,43,832.17 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,400.54 करोड़ रुपये कम होकर 5,75,922.41 करोड़ रुपये पर आ गया। इस रुख के उलट आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,906.87 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,35,444.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

 

यह भी पढ़ें: भारत सही नीतियों के साथ बन सकता है मजबूत आर्थिक ताकत: गडकरी

 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 2,722 करोड़ रुपये बढ़कर 2,65,506.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,376.12 करोड़ रुपये बढ़कर 2,88,658.41 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 391 करोड़ रुपये बढ़कर 2,37,787.86 करोड़ रुपये रहा। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस शीर्ष पर रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 381.62 अंक या 1.05 प्रतिशत नीचे आया। 

 

प्रमुख खबरें

राजस्थान: कोटा में बिहार का JEE उम्मीदवार फंदे से लटका मिला, इस साल की 17वीं आत्महत्या

Pisces Horoscope 2025: मीन राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

Virat Kohli का नया हेयरस्टाइल देखा क्या? बॉक्सिंग डे टेस्ट में नए लुक में नजर आएंगे किंग कोहली- Video

केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना, विदेश में पढ़ने वाले दलित परिवार के बच्चों का पूरा खर्च उठाएगी दिल्ली सरकार