गुजरात में कोरोना वायरस के 6 नए मामले , प्रदेश में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 13 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2020

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह और मामलों की पुष्टि के साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या 13 हो गई है। उन्होंने बताया कि 12 मरीजों का विदेश दौरे का इतिहास है जबकि एक मरीज सूरत का रहने वाला है और उसने हाल में दिल्ली और जयपुर की यात्रा की थी। रूपाणी ने कहा, ‘‘चार मामले अहमदाबाद शहर में , एक मामला अहमदाबाद ग्रामीण, तीन-तीन मामले सूरत और वड़ोदरा में और एक-एक मामला राजकोट और गांधीनगर में सामने आया है।’’ मुख्यमंत्री ने लोगों से घर में ही रहने और सामाजिक मेलमिलाप से दूरी और सफाई संबंधी दिशानिर्देशों का अनुपालन करने की अपील की। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में सभी रेस्तरां,पब और बार 31 मार्च तक रहेंगे बंद

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। रूपाणी अहमदाबाद सरकारी अस्पताल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने घोषणा की कि अस्पताल में बने सुपर स्पेशियलिटी के नये ब्लॉक में मौजूद 1,200 बिस्तर खासतौर पर कोरोना वायरस से संक्रमितों के लिए आरक्षित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसी तरह की व्यवस्था राजकोट, वडोदरा और सूरत में की जाएगी। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने वडोदरा स्थित एसएसजी अस्पताल का दौरा कर हालात का जायजा लिया और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलकात की। 

इसे भी पढ़ें: J&K में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए फारूक अब्दुल्ला ने दिए एक करोड़ रुपए

राज्य के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने उन लोगों को चेतावनी दी जो सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर झूठी खबरें फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला गुरुवार को आया था और अबतक 13 मामले आ चुके हैं। राज्य सरकार पहले ही स्कूल, महाविद्यालय, निजी कोचिंग संस्थान, जिम, वाटर पार्क, सिनेमाघर और अन्य सार्वजनिक स्थालों को बंद करने का आदेश दे चुकी है। कुछ जिलों में निषाधेज्ञा लागू कर लोगों के एकत्र होने पर भी रोक लगाई गई है।

 इसे भी पढ़ें: भारत में कैसे किया जाता है Corona का टेस्ट

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत