By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित छह और लोगों की मौत हो गई तथा 195 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित छह और लोगों की मौत होने से प्रदेश में अब तक इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8597 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में राज्य में 195 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई है।