उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित छह और व्यक्तियों की मौत, 195 नए मरीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2021

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित छह और लोगों की मौत हो गई तथा 195 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित छह और लोगों की मौत होने से प्रदेश में अब तक इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8597 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में राज्य में 195 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि इसी दौरान 345 मरीज ठीक भी हुए हैं। कुमार ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 7717 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कुमार ने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 597823 लोग कोरोना वायरस से ग्रस्त हो चुके हैं, जिनमें से 581509 ठीक भी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 139000 से ज्यादा नमूनों की कोविड जांच की गई। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक दो करोड़ 66 लाख से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: किसानों के मसीहा थे पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, ऐसे शुरू किया था राजनीति का सफर

पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी पीलीभीत में मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल

कर्नाटक: लोकायुक्त अधिकारी बनकर ठगी का प्रयास करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को कृत्रिम मेधा पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया