Noida फर्जी कॉल सेंटर मामले में छह और गिरफ्तार, अब तक कुल 79 लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2024

नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करने के मामले में रविवार को छह और लोगों को गिरफ्तार किया, जिससे मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 79 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 90 में भूटानी एंथम बिल्डिंग से संचालित इस कॉल सेंटर का शनिवार को पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को छह लोगों की गिरफ्तारियां भीसेक्टर-142 पुलिस थाने की एक टीम ने की और अभियान में 45 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।

इससे एक दिन पहले सेक्टर-142 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (मूल्यवान प्रतिभूति की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज को असली के रूप में उपयोग करना), 120बी (आपराधिक साजिश) और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

प्रमुख खबरें

मराठा आरक्षण रिपोर्ट के खिलाफ याचिकाओं में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग आवश्यक पक्ष: उच्च न्यायालय

‘उच्छृंखल छात्र नेता’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी: Uma Bharti

भाजपा उम्मीदवार आशीष जनता के सेवक नहीं, उन्होंने 135 करोड़ रुपये के ठेके लिये: Chief Minister Sukhu

UN के एक समूह ने Imran Khan को रिहा करने की मांग की, पाक सरकार ने इसे ‘आतंरिक मुद्दा’ बताया