इंदौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में मंगलवार को किसान आंदोलन के दौरान गोलीबारी में घायल होने के बाद इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाईएच) लाये गये छह किसानों की हालत स्थिर बनी हुई है। अस्पताल के एक आला अधिकारी ने आज बताया कि मंदसौर जिले में मंगलवार को किसान आंदोलन के दौरान घायल होने के बाद एमवाईएच पहुंचाये गये चार मरीजों को कूल्हे, जांघ और कोहनी में गोलियां लगी हैं, जबकि दो अन्य लोग छाती और पेट में गोलियां लगने से घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इलाज के बाद इन मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है। उनकी स्थिति पर लगातार निगाह रखी जा रही है। अधिकारी ने बताया कि एमवाईएच में भर्ती सभी छह मरीज मंदसौर जिले के रहने वाले हैं। उनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है।