RBI के फैसले पर बोलीं सीतारमण, ब्याज दरों में कटौती से सस्ता होगा कर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2020

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती के फैसले से कोविड-19 संकट के बीच कर्ज और सस्ता होगा।  केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को रेपो दर को 0.40 प्रतिशत घटाकर चार प्रतिशत के निचले स्तर पर ला दिया है। इसके अलावा सभी तरह के कर्ज की किस्तों के भुगतान पर ‘रोक’तीन माह के लिए और बढ़ा दी है। अब 31 अगस्त तक कर्ज की किस्त चुकाने से राहत दे दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट पर 22 विपक्षी दलों की बैठक, सोनिया ने आर्थिक पैकेज को बताया जनता के साथ क्रूर मजाक

सीतारमण ने ‘डीडी न्यूज’से कहा, ‘‘रिजर्व बैंक का सिर्फ आज का नहीं बल्कि पहले लिये गये निर्णय भी उचित समय पर उठाये गये कदम हैं। यह उस समय काफी महत्वपूर्ण था। आज भी यह काफी अच्छा कदम है। इससे सस्ती नकदी उपलब्ध होगी और धारणा में सुधार आयेगा।’’ वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ऋण किस्त के भुगतान से छूट को बढ़ाने का फैसला भी उचित समय पर लिया गया है। यह उद्देश्य को पूरा करता है। इस बार भी मैं पिछली बार की तरह रिजर्व बैंक के इस फैसले का स्वागत करती हूं।

प्रमुख खबरें

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति पर महाभियोग का खतरा मंडराया, जानें वजह?

AAP सरकार के खिलाफ BJP ने जारी किया आरोप पत्र, अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया गैस चैंबर

Winter Clothes Hacks: मिनटों में ऊनी कपड़ों से हटाएं रोएं, जाने देसी तरीका

Paatal Lok Season 2 Release Date | जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड सीरीज पाताल लोक सीजन 2 की रिलीज डेट आयी सामने