By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2020
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती के फैसले से कोविड-19 संकट के बीच कर्ज और सस्ता होगा। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को रेपो दर को 0.40 प्रतिशत घटाकर चार प्रतिशत के निचले स्तर पर ला दिया है। इसके अलावा सभी तरह के कर्ज की किस्तों के भुगतान पर ‘रोक’तीन माह के लिए और बढ़ा दी है। अब 31 अगस्त तक कर्ज की किस्त चुकाने से राहत दे दी गई है।
सीतारमण ने ‘डीडी न्यूज’से कहा, ‘‘रिजर्व बैंक का सिर्फ आज का नहीं बल्कि पहले लिये गये निर्णय भी उचित समय पर उठाये गये कदम हैं। यह उस समय काफी महत्वपूर्ण था। आज भी यह काफी अच्छा कदम है। इससे सस्ती नकदी उपलब्ध होगी और धारणा में सुधार आयेगा।’’ वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ऋण किस्त के भुगतान से छूट को बढ़ाने का फैसला भी उचित समय पर लिया गया है। यह उद्देश्य को पूरा करता है। इस बार भी मैं पिछली बार की तरह रिजर्व बैंक के इस फैसले का स्वागत करती हूं।