सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, पूरे देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का आग्रह किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2021

नयी दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पूरे देश में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति और सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सेंट्रल विस्टा परियोजना को रद्द किया जाए और पीएम केयर फंड के तहत आए अनुदान की राशि को ऑक्सीजन की आपूर्ति और कोरोना के टीके लिए उपयोग में लाया जाए। येचुरी ने कहा, ‘‘मैं बहुत दुख के साथ यह पत्र लिख रहा हूं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: जम्मू-कश्मीर में शनिवार रात आठ बजे से 34 घंटे का कर्फ्यू

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण पैदा हुआ अप्रत्याशित स्वास्थ्य एवं मानवीय संकट सुनामी का रूप ले चुका है। केंद्र सरकार के रवैये से यह संकट और गहरा गया है।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि पूरे देश में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति और सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाए। वाम नेता ने यह सुझाव दिया कि टीकाकरण कार्यक्रम के लिए 35,000 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया जाना चाहिए। येचुरी ने कहा, ‘‘अगर आप भारतीय नागरिकों को ऑक्सीजन और टीका उपलब्ध कराने तथा आगे मौतों को रोकने में असमर्थ होते हैं तो आपकी सरकार को बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। यह संकट रोका जा सकता था। सरकार अपने मौलिक कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रही है।’’ उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण येचुरी के बड़े पुत्र आशीष येचुरी का गत 22 अप्रैल को निधन हो गया था।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा