SIT ने अवैध खनन मामले में कामत को भेजा दूसरा समन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2017

पणजी। गोवा अपराध शाखा के विशेष जांच दल ने अवैध खनन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को सोमवार को हाजिर होने के लिए समन भेजा है। अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा, ‘‘कामत को सोमवार 24 अप्रैल को गोवा अपराध शाखा के विशेष जांच दल के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। उनसे अवैध खनन गतिविधि के संबंध में पूछताछ की जाएगी। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।’’

 

इस मामले में कामत को जारी किया गया यह दूसरा समन है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को मंगलवार 18 अप्रैल को समन भेजा गया था लेकिन वह शहर से बाहर होने की बात कहकर जांच अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए थे। उनसे एसआईटी ने इस मामले में फरवरी 2014 में पहली बार पूछताछ की थी। न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) एमबी शाह आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2005 से 2012 तक गोवा में 35,000 करोड़ रुपये तक का अवैध खनन हुआ। यह अवैध खनन उस अवधि के दौरान किया गया जब उच्चतम न्यायालय ने राज्य में लौह अयस्क के निष्कर्षण पर रोक लगा दी थी।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी