भोपाल में भाई की मौत की गवाह बनी बहन, बदमाश ने सरेआम चलाई गोली

By सुयश भट्ट | Oct 12, 2021

भोपाल। राजधानी में पुराने शहर के शाहजहांनाबाद क्षेत्र के वाजपेयी नगर में पप्पू नामक बदमाश ने युवती पर खुलेआम गोली चला दी।  देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां अभी उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:MP में शराब की खपत बढ़ाने को लेकर अहम बैठक, कांग्रेस ने जताई आपत्ति 

आपको बता दें कि सोमवार देर रात हुए इस पूरे घटना पर शाहजहांनाबाद पुलिस ने पप्पू के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है। युवती की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह पूरा मामला पिछले साल युवती के भाई की हत्या से जुड़ा हुआ है।

दरअसल युवती पास ही अपनी बहन के यहां खाना खाने गई थी। जब वहां से लौट रही थी तो उसके घर से कुछ ही दूरी पर पप्पू नाम का बदमाश उसके सामने आकर खड़ा हो गया। रास्ता रोकते हुए उसने कहा कि तुम लोग कुछ ज्यादा ही कर रहे हो। इतना कहते हुए उसने पिस्टल निकाल ली। और पिस्टल देख कर प्रीति अपनी जान बचाकर भागी, तो बदमाश ने गोली चला दी। भागने की वजह से गोली प्रीति के हाथ में लगी।

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने स्टार प्रचारक की सूची में किया बदलाव, बीजेपी ने ली चुटकी 

इस पूरे मामले की वजह 14 अगस्त 2020 में प्रीति के भाई की हुई हत्या है। दरसअल प्रीति ने बताया कि अजय कनाडे उर्फ चोटी उसका छोटा भाई था। इससे पहले 11 अगस्त 2020 को उसका कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। उसके खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया था। तीन दिन बाद 14 अगस्त 2020 में अजय की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा