दिल्ली में नौवीं और 11वीं की कक्षाएं फिर हुई शुरू, मनीष सिसोदिया ने किया स्कूल का दौरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2021

नयी दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गांधीनगर इलाके में एक सरकारी स्कूल का दौरा किया और वहां कोविड-19 प्रोटोकॉल की समीक्षा की। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से नौवीं और 11वीं की कक्षाएं फिर से शुरू हुई हैं। सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमें स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय करना पड़ा। हम उस दिन का इंतजार नहीं कर सकते जब कोरोना वायरस संक्रमण पूरी तरह खत्म हो जाएगा, क्योंकि तब तक हमारे बच्चों की पढ़ाई को काफी नुकसान हो चुका होगा।’’

इसे भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस का भाजपा पर आरोप, कहा- रथयात्रा की मंजूरी के बारे में दुर्भावनापूर्ण प्रचार कर रही BJP

स्कूल में छात्रों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘छात्र अगर कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें तो स्कूली जीवन भी सामान्य हो जाएगा।’’ सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं। इससे पहले दिल्ली सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को दसवीं और 12वीं की कक्षाओं के फिर संचालन की अनुमति दी थी। सिसोदिया ने कहा, ‘‘15 दिन पहले दसवीं और 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खुले थे। मैं खुश हूं कि नौवीं और 11वीं के छात्रों के लिए भी स्कूल खुल गए हैं। मैं उनके चेहरे पर खुशी देख सकता हूं। महामारी के दौरान स्कूलों को खोलना चुनौती है, लेकिन हमने इसे स्वीकार किया है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा