मोदी के समर्थन में उतरे सिंघवी, कहा- देश को एक होकर PM का साथ देना चाहिए

By अंकित सिंह | Aug 09, 2019

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद हटाए जाने के बाद गुरुवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने उनपर हमला किया है लेकिन कांग्रेस के ही अभिषेक सिंघवी ने सरकार का समर्थन किया है। मोदी के संबोधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का भारत के साथ विलय स्वैच्छिक था और सभी राजनीतिक दलों ने इसका समर्थन किया था। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद उन्होंने कहा कि मोदी ने जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में गृह मंत्री अमित शाह की बातों को दोहराया है और इसको लेकर दृढ़ निश्चय की कमी दिखी कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा। वहीं, उनके सहयोगी अभिषेक सिंघवी ने कहा कि देश को एक होकर प्रधानमंत्री का समर्थन करना चाहिए और उम्मीद जताई कि जम्मू कश्मीर में सभी लोगों को विश्वास में लिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 ने J&K को दिया आतंकवाद और भ्रष्टाचार, मोदी बोले- अब नए युग की होगी शुरुआत

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी का भाषण मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए था। एक बार जब संसद ने कुछ पारित कर दिया तो देश को इसके पीछे एकजुट होकर खड़े रहना चाहिए। मतभेद के बावजूद इस फैसले का एक राष्ट्र के तौर पर समर्थन करना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ