गायिका Kavita Krishnamurti को ब्रिटेन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2024

लंदन। प्रसिद्ध गायिका कविता कृष्णमूर्ति को लंदन में वार्षिक यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल (यूकेएएफएफ) में संगीत में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मिस्टर इंडिया और हम दिल दे चुके सनम जैसी कईहिंदी फिल्मों के गीतों को अपनी आवाज दे चुकीं 66 वर्षीय गायिका को सप्ताहांत में एक शानदार समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। 


कविता कृष्णमूर्ति को चार दशक के करियर में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया है। उन्होंने लगभग 45 भारतीय भाषाओं में 50,000 से अधिक गाने गाए हैं। कृष्णमूर्ति ने लंदन के ताज होटल में एक विशेष संवाद कार्यक्रम में कहा, मेरा रुख इस बात को लेकर हमेशा साफ रहा है कि कोई भी फिल्मी गाना जिसे सुनकर मेरे भाई या मां को शर्मिंदगी महसूस होगी, मैं उसे नहीं गाऊंगी।

प्रमुख खबरें

Health Tips: गैस की वजह से गुब्बारे की तरह फूलता है पेट तो इस बीज का करें सेवन, पेट संबंधी हर समस्या में मिलेगी आराम

Ramayana: The Legend of Prince Rama आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज होने को हैं तैयार, जानें कब देख सकते हैं आप

सिडनी की Pitch पर ICC ने लगाया सबसे खराब पिच का ठप्पा, यहीं WTC Final की रेस से बाहर हुआ था भारत

दक्षिण कोरिया की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी को राष्ट्रपति Yoon को हिरासत में लेने के लिए नया वारंट मिला