कांग्रेस में शामिल होंगे जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे वाले गायक Kanhaiya Mittal, लड़ेंगे हरियाणा चुनाव

By Anoop Prajapati | Sep 08, 2024

भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरा प्रचार इसी गाने पर टिका था, यह गाना था, 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे।' जब प्रदेश के चुनाव नतीजे आये तो बीजेपी की प्रचंड जीत का श्रेय इस गाने को भी दिया गया था। हालांकि, अब खबर आ रही है कि इस गाने के सिंगर कांग्रेस में जा रहे हैं। यह गायक हैं कन्हैया मित्तल। लोगों के ऐसा कहा जा रहा है कि गायक कन्हैया मित्तल हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए अपनी पूरी कोशिश रहे थे। लेकिन बीजेपी ने उन्हें दरकिनार कर दिया है, जिससे वे पार्टी से नाराज हैं।


कांग्रेस में शामिल होने के कन्हैया मित्तल ने भी साफ संकेत दे दिए हैं। इसको लेकर, जब उनसे पूछा गया कि वह किस दिन या तारीख को कांग्रेस जॉइन कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इसका जल्द ही वह ऐलान करेंगे। जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे गाने के सिंगर का कांग्रेस में शामिल होना बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा, तो वह कांग्रेस में ही जाएंगे। पार्टी के सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने कन्हैया मित्तल को जॉइनिंग के साथ ही उनकी टिकट का ऐलान भी करेगी। कन्हैया मित्तल हरियाणा की किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे वह कांग्रेस और उनके बीच फाइनल हो गया है।

प्रमुख खबरें

वाराणसी कॉन्सर्ट में भड़कीं सिंगर Monali Thakur, सिक्योरिटी और अव्यवस्था से हुई नाराज

Sports Recap 2024: इस साल भारत ने खेल में हासिल की ये बड़ी उपलब्धियां, देशवासियों को दी बड़ी खुशी

RSS की धर्मनिरपेक्ष छवि बनाने के मिशन में जुटे हैं भागवत, मंदिर समर्थकों और करोड़ों हिंदुओं को कैसे समझा पाएंगे संघ प्रमुख?

Bigg Boss 18: Edin Rose और Yamini Malhotra बेघर होते वक्त मांग रही थी Karan Veer Mehra से माफी, जानें क्या थी वजह