81 वर्षीय संगीतकार ग्लेन कैंपबेल का नैशविले में निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2017

नैशविले (अमेरिका)। "राइन्स्टोन काउब्वॉय" और "विचिटा लाइनमैन" जैसे दर्जनों हिट एलबम देकर प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले ग्लेन कैंपबेल का मंगलवार को निधन हो गया। वह 81 साल के थे। सीएनएन के अनुसार कैंपबेल के परिवार ने बताया कि गायक का मंगलवार की सुबह नैशविले में अल्जाइमर चिकित्सा केंद्र में निधन हो गया।कैंपबेल ने जून 2011 में घोषणा की थी कि वह अल्जाइमर की बीमारी से ग्रस्त हैं और उस समय यह शुरूआती चरण में था। उनके परिवार ने फेसबुक पर कहा कि बड़े दुख के साथ घोषणा करनी पड़ रही है कि एक अच्छे पति, पिता, महान गायक तथा गिटारवादक, ग्लेन ट्रेविस कैंपबेल का अल्जाइमर की बीमारी से साहसिक लड़ाई के बाद निधन हो गया है।

कैंपबेल ने अपने 50 साल के कॅरियर में 70 से अधिक एलबम जारी किए थे। उन्होंने 1960 तथा 70 के दशक में सिलसिलेवार हिट दिए जिनमें ‘जेंटल ऑन माई माइंड’, ‘विचिटा लाइनमैन’, ‘गैलवेस्टोन’, ‘कंट्री ब्वॉय’ भी शामिल हैं। उनके ‘राइनस्टोन काउब्वॉय’ ने धूम मचा दी थी। उन्होंने 1967 में कंट्री और पॉप श्रेणियों में चार ग्रैमी जीतकर इतिहास रच दिया था।

प्रमुख खबरें

नौका-नौसैन्य पोत की टक्कर: लापता सात वर्षीय लड़के का शव मिला, मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई

Assam Police Arrests Terror Suspects | असम पुलिस ने बहु-राज्यीय अभियान में 8 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

Delhi Assembly Polls | दिल्ली के पूर्व बस मार्शल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित

America : संसद में पारित हुआ वित्तपोषण विधेयक, सरकारी कामकाज बाधित होने की आशंका टली