बलात्कार मामले में गायक अंकित तिवारी बरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2017

मुंबई। हिन्दी फिल्मों के गायक अंकित तिवारी को एक महिला के बलात्कार के मामले में बरी कर दिया गया। एक सत्र अदालत ने तिवारी को उस समय बरी कर दिया जब शिकायतकर्ता और कथित रूप से उनकी पूर्व प्रेमिका बयान से मुकर गई और उसने सुनवाई के दौरान अभियोजन के मामले का समर्थन नहीं किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसकेएस रिजवी ने शिकायतकर्ता को धमकाने के आरोप से तिवारी के भाई अंकुर को भी बरी कर दिया।

इस मामले में तिवारी को वरसोवा पुलिस ने मई 2014 में गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि तिवारी ने शादी का वादा करके अक्तूबर 2012 से दिसंबर 2013 के बीच उसका कई बार बलात्कार किया था।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात

दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश...मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप

Recap 2024| इस साल इन भारतीय क्रिकेटरों ने दिया है सबसे अधिक टैक्स