मुंबई। हिन्दी फिल्मों के गायक अंकित तिवारी को एक महिला के बलात्कार के मामले में बरी कर दिया गया। एक सत्र अदालत ने तिवारी को उस समय बरी कर दिया जब शिकायतकर्ता और कथित रूप से उनकी पूर्व प्रेमिका बयान से मुकर गई और उसने सुनवाई के दौरान अभियोजन के मामले का समर्थन नहीं किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसकेएस रिजवी ने शिकायतकर्ता को धमकाने के आरोप से तिवारी के भाई अंकुर को भी बरी कर दिया।
इस मामले में तिवारी को वरसोवा पुलिस ने मई 2014 में गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि तिवारी ने शादी का वादा करके अक्तूबर 2012 से दिसंबर 2013 के बीच उसका कई बार बलात्कार किया था।