अनिश्चितकाल के लिए बंद नहीं किया जा सकता सिंगापुर, प्रधानमंत्री ली का बयान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2021

सिंगापुर। प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ( Lee Hsien Loong )ने शनिवार को कहा कि सिंगापुर को अनिश्चितकाल के लिए बंद नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में स्थिरता आने के बाद ‘नए सामान्य’ को अपनाने में तीन से छह महीने का वक्त लगेगा। वैश्विक महामारी के विषय पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए ली ने कहा कि आने वाले कुछ समय में देश को संक्रमण के अनेक मामले देखने के लिए तैयार रहना चाहिए। हालांकि, सिंगापुर को अनिश्चितकाल के लिए लॉकडाउन या बंद नहीं किया जा सकता।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका, तालिबान के बीच लोगों की अफगानिस्तान से निकासी के बारे में होगी बात

उन्होंने कहा, ‘‘इस नए सामान्य को अपनाने में कम से कम तीन महीने और संभवत: छह महीने तक का वक्त लग सकता है।’’ लॉकडाउन की संभावना के बारे में ली ने कहा, ‘‘यह काम का नहीं है और यह महंगा भी पड़ेगा। जीवन सामान्य करना, सामाजिक गतिविधियों में शामिल होना, सीमाएं खोलना और अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकना...यह सब नहीं हो पाएगा।

इसे भी पढ़ें: उठ रहे सवालों पर NCB का जवाब, पूरी छानबीन के बाद हुई है गिरफ्तारी, आरोपियों के खिलाफ पक्के सबूत

इससे मनोवैज्ञानिक एवं भावनात्मक तनाव और मानसिक थकान होगी।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि नए सामान्य से उनका मतलब पाबंदियों में ढील देना और उनकी जगह हल्के-फुल्के उपाय करना है। उन्होंने कहा कि चाहे यह महसूस हो या नहीं लेकिन हम नए सामान्य की ओर निरंतर बढ़ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Birsa Munda Jayanti 2024 | युवा आदिवासी नेता बिरसा मुंडा, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए आंदोलन को प्रेरित किया | Jharkhand Foundation Day

Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट घोषित हुआ, कैसे चेक करें परिणाम

Delhi Air Pollution: AQI ‘गंभीर’, NCR में दृश्यता कम, GRAP-3 लागू होने के बाद Primary School ऑनलाइन शिफ्ट

Manikarnika Snan 2024: देव दीपावली पर मणिकर्णिका स्नान करने से धुल जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप