सिंधू की आसान जीत, शुभंकर ने सुगियार्तो को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2019

पेरिस। विश्व चैम्पियन पी वी सिंधू ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के पहले दौर में मिशेले लि को आसानी से हराया। दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने लि को 21.15, 21.13 से मात दी। सिंधू ने लि को आस्ट्रेलिया में 2018 राष्ट्रमंडल खेल में हराया था। अब उनका सामना सिंगापुर की यिओ जिया मिन से होगा।

ओलंपिक रजत पदक विजेता का कनाडा की आठवीं रैंकिंग वाली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 5.2 का रिकार्ड रहा है। वहीं शुभंकर डे ने इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को उलटफेर का शिकार बनाकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। विश्व में 42वें नंबर के भारतीय ने इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट में विश्व में 17वें नंबर के अपने प्रतिद्वंद्वी को एक घंटे 18 मिनट तक चले पहले दौर के मैच में 15-21, 21-14, 21-17 से हराया। 

इसे भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन में फार्म हासिल करने के इरादे से उतरेंगी पीवी सिंधू

शुभंकर की यह इस साल विश्व के पूर्व नंबर तीन सुगियार्तो पर दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने मार्च में इंडिया ओपन में भी उन्हें हराया था। सुगियार्तो हालांकि पिछले साल न्यूजीलैंड ओपन में भारतीय खिलाड़ी को हराने में सफल रहे थे। 

प्रमुख खबरें

नाराज Bhujbal ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की, राजनीतिक तथा सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की

बुरी तरह फंसी शेख हसीना, जाना पड़ेगा बांग्लादेश?

रास्त भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस! जाना था गोवा चली गई कही और, 90 मिनट की हुई देरी

Surjewala ने कर्नाटक में भाजपा एमएलसी रवि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की