स्टार खिलाड़ी सिंधु ने जीत से किया PBL का अंत, अंतिम मैच में रितुपर्णा को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2020

हैदराबाद। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने बुधवार को यहां उम्मीद के अनुरूप रितुपर्णा दास को शिकस्त दी लेकिन उनकी टीम हैदराबाद हंटर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) से बाहर हो चुकी है। मौजूदा विश्व चैम्पियन और रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी सिंधू ने पुणे एसेस की रितुपर्णा को 15-7 15-8 से पराजित किया और पीबीएल का अंत जीत से किया। वहीं पीबीएल में पदार्पण करने वाले मिथुन मंजूनाथ ने हैदराबाद के ट्रंप खिलाड़ी प्रिंयाशु राजावत को 15-11 11-15 15-13 से मात दी। 

 

इसे भी पढ़ें: सिंधु के दम पर हैदराबाद हंटर्स ने दर्ज की जीत, मुंबई राकेट्स को 4-3 से दी शिक्सत

इससे पहले पुणे के चिराग शेट्टी और हेंड्रा सेतियावान ने बेन लेन और सीन वेंडी पर 15-12 15-9 से जीत हासिल की थी। हैदराबाद के लिये मिश्रित युगल में व्लादिमीर इवानोव और एन एस रेड्डी की जोड़ी ने क्रिस एडकॉक और गैब्रियल एडकॉक की जोड़ी को 15-9 11-15 15-8 से हराया। इससे दोनों टीमें अपने ट्रंप मैच गंवाकर 1-1 की बराबरी पर चल रही हैं। निर्णायक और पांचवें मैच से मुकाबले का नतीजा निकलेगा। 

 

इसे भी देखें- पीवी सिंधू का ऐतिहासिक गोल्ड, विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

प्रमुख खबरें

मंगलुरु में ‘‘पार्ट टाइम’’ नौकरी’’ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में पांच गिरफ्तार

केंद्र जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा तुरंत बहाल करे, ताकि कई मुद्दों का समाधान हो सके: फारूक

भारत डिजिटल दुनिया में सबसे बड़ी प्रयोगशाला बन गया है : नीति आयोग के सीईओ

कोलकाता में लकड़ी की दुकान में भीषण आग, कोई हताहत नहीं