चांदी 800 रुपये लुढ़ककर 41,750 पर, सोना स्थिर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2017

विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठान से स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी आज 800 रुपये लुढ़ककर 42,000 रुपये के स्तर से नीचे 41,750 रुपये प्रति किलो रह गई। हालांकि, सोना स्थिर रहा। विदेशों में मजबूती के रुख के बावजूद छिटपुट सौदों में सोना 29,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच घरेलू हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान से चांदी में भारी गिरावट रही।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में शुक्रवार को चांदी का भाव 1.54 प्रतिशत घटकर 17.96 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि सोना 0.18 प्रतिशत बढ़कर 1,253.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी तैयार की कीमत 800 रुपये की गिरावट के साथ 41,750 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी 1,010 रुपये घटकर 41,380 रुपये प्रति किलो रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 71,000 रुपये और बिकवाल 72,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहा। दूसरी ओर 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का दाम क्रमश: 29,300 रुपये और 29,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। हालांकि, गिन्नी की कीमत 24,400 रुपये प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर रही।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी