By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2024
सिक्किम में रंगो जांच चौकी पर एक व्यक्ति के पास से मादक पदार्थ और बिना लाइसेंस वाली पिस्तौल बरामद की गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात सिक्किम-पश्चिम बंगाल सीमा पर रंगो जांच चौकी पर नियमित जांच के दौरान पुलिस ने बिहार के किशनगंज निवासी 22 वर्षीय एक व्यक्ति के पास से मादक पदार्थ, कुछ गोलियां और बिना लाइसेंस वाली पिस्तौल बरामद की। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सिक्किम मादक पदार्थ रोधी अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।