Prabhasakshi NewsRoom: जिस धरती पर Rahul Gandhi ने सिखों को भरमाया था, वहीं पर PM Modi का Sikh Community ने भव्य स्वागत किया

By नीरज कुमार दुबे | Sep 24, 2024

हाल ही में अमेरिका की यात्रा पर गये लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारत में सिखों की स्थिति को लेकर जो दुष्प्रचार किया था उसका जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका में सिख समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान सिख समुदाय ने अपने समाज की बेहतरी के लिए भारत सरकार की ओर से किये गये कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। ‘सिख ऑफ अमेरिका’ संगठन के जसदीप सिंह जस्सी ने न्यूयॉर्क में मोदी से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘हम बहुत खुश थे और उनसे मुलाकात के बाद हमें बहुत सकारात्मक अनुभूति हुई। प्रधानमंत्री के कमरे में आते ही हमने सिखों के पारंपरिक जयकारे ‘जो बोले सो निहाल’ के साथ उनका स्वागत किया और प्रधानमंत्री ने बहुत ही विनम्रता से जवाब में ‘सत श्री अकाल’ कहा।’’ विस्कॉन्सिन के प्रमुख सिख नेता दर्शन सिंह धालीवाल ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की।


जसदीप सिंह जस्सी ने कहा, ‘‘हमारी चर्चा बहुत अच्छी रही। प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय के लिए बहुत कुछ किया है।’’ जस्सी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि भारत के इतिहास में किसी अन्य प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय के लिए उतना किया है जितना प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं, जिसमें करतार साहब गलियारे का उद्घाटन, गुरु नानक के प्रकाशपर्व का जश्न, भारत नहीं आ सकने वाले सिखों का नाम काली सूची से हटाना और 1984 में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए सिख नरसंहार के पीड़ितों को न्याय दिलाना शामिल है।’’ उन्होंने 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो सिख सुरक्षाकर्मियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद हुए सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए यह कहा।

इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine अब थम जाएगा! इधर जेलेंस्की से मिले PM मोदी, उधर अमेरिका की जग गई उम्मीद

उन्होंने प्रधानमंत्री को अमेरिका की उनकी ‘‘अत्यंत सफल यात्रा’’ के लिए बधाई देते हुए कहा, ‘‘हमने आज उन्हें सिख समुदाय के लिए किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद दिया और हम जल्द ही उनसे मिलने तथा उनके साथ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक और प्रतिनिधिमंडल भारत ले जा रहे हैं।’’ जस्सी ने शनिवार को न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में आयोजित हुए एक बड़े सामुदायिक कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमने न्यूयॉर्क के ‘लॉन्ग आइलैंड’ में भारत के समर्थकों की भीड़ देखी। मैं केवल प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों की बात नहीं कर रहा, बल्कि मैं भारत के समर्थकों की बात कर रहा हूं, मैं उन लोगों की बात कर रहा हूं जो भारत से प्यार करते हैं, जो भारत के विकास, भारत की प्रगति से बहुत खुश हैं।’’


हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की ‘‘सफल और अहम’’ तीन दिवसीय यात्रा के बाद सोमवार को स्वदेश रवाना हो गए। इस यात्रा के दौरान उन्होंने ‘क्वाड’ के सदस्य देशों के शासन प्रमुखों की बैठक और भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया। मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की सफल और अहम यात्रा के बाद नयी दिल्ली रवाना हुए।''

प्रमुख खबरें

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना