सिग्नल संबंधी खामियों ने बाधित की दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन सेवा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2017

सिग्नल से जुड़ी भारी खामियों के चलते आज सुबह दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन सेवा बुरी तरह प्रभावित रही। मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेनों और नियंत्रण केंद्र के बीच संपर्क टूट जाने पर फरीदाबाद और कश्मीरी गेट के बीच के इस पूरे कॉरिडोर पर सेवाएं धीमी पड़ गईं।

केंद्रीय नियंत्रण प्रक्रिया में बाधा आ जाने के कारण सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच ट्रेनों को हर स्टेशन से नियंत्रित करना पड़ा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने कहा, 'इस समस्या को सुबह नौ बजे ठीक किया गया और अब लाइन-6 पर ट्रेनों का संचालन सामान्य तौर पर नियत समय से हो रहा है।' इस साल की शुरूआत में बिजली संबंधी खामियों और नियंत्रण कक्ष से ट्रेनों का संपर्क टूट जाने के कारण दो दिन लगातार ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित हुई थीं। इसके बाद स्टेशन स्तर पर वैकल्पिक प्रणाली को सक्रिय किया गया था।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी