By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2019
नयी दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की एक टिप्पणी को लेकर सोमवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब के मंत्री ने देश के मेहनतकश, आम लोगों का अपमान किया है। गौरतलब है कि सिद्धू ने कहा था कि एक गलत वोट आपके बच्चे को चायवाला या चौकीदार बना सकता है।
इसे भी पढ़ें: मोदी पर बरसे नवजोत सिद्धू, बोले- फौज के नाम पर मांग रहे हैं वोट
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चाय, पकौड़े बेचने वाले लोगों और चौकीदार का काम करने वाले लोगों को कमतर आंकती है। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस पार्टी उन लोगों का अपमान क्यों कर रही है जो अपना परिवार चलाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।