By रेनू तिवारी | Feb 05, 2020
बिग बॉस 13 के घर के कई किस्से मशहूर हुए हैं खासतौर पर घर में होने वाली लड़ाईयां, फिर चाहे वो लड़ाई विशाल और मधुरिमा की हो या फिर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की। सभी ने मीडिया में खूब सुर्खिया बटौरी हैं। इस घर में राम-लक्ष्मण की तरह साथ रहने वाले आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की दुश्मनी ने भी काफी सुर्खियां बटोरी। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में मीडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गयी हैं। जिसमें सभी बड़े मीडिया संस्थानों के संवाददाताओं को बुलाया गया है। मीडिया ने घर में बचें सात सदस्यों से सवाल पूछे गये। घर के सभी सदस्यों ने इसका बेबाकी से जवाब दिया। इस दौरान आसिम के साथ हुए खबार रिलेशन पर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का कहना है कि रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 13 में उनका आक्रामक बर्ताव वहां के लोगों के उकसावे के कारण था।
कलर्स के टीवी शो बिग बॉस में अपने आक्रामक व्यवहार के लिए चर्चा में रहने वाले अभिनेता का कहना है कि उन्होंने कभी खुद से मारपीट शुरू नहीं की। गाली गलौच और साथी प्रतिभागियों को धक्का देने के लिए शुक्ला को अक्सर सोशल मीडिया में ट्रोल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: सूरज पांचोली बनें फादर ऑफ इंडियन बॉक्सिंग, हवा सिंह की बायोपिक का पोस्टर रिलीज
यह पूछे जाने पर कि उनके व्यवहार के बारे में उनका क्या कहना है तो अभिनेता ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा चीजों पर प्रतिक्रिया दी है। अगर आप असीम को धक्का देने के बारे में बात करें तो पहले उसने मुझे परेशान किया था। मैंने कभी मारपीट शुरू नहीं की।” उन्होंने कहा,‘‘जब भी उसने मुझ धक्का दिया या कोहनी से मारा तो मैंने भी वैसा ही किया। यदि आप सीमा निर्धारित करते हैं, तो मैं उससे आगे जाऊंगा। अगर आप अच्छे के लिए करेंगे तो मैं उससे अच्छा करूंगा और अगर आप बुरे के लिए करेंगे तो मैं उससे भी बुरा करूंगा। मुझे जो मिला है मैंने वही वापस दिया है।”
शुक्ला को ‘बालिका वधु’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2014 में ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से बॉलीवुड में पदार्पण किया। फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी।