Bigg Boss 13 के घर से बेघर होंगे सिद्धार्थ शुक्ला! विकास गुप्ता की होगी शो में एंट्री

By रेनू तिवारी | Dec 05, 2019

कुछ दिन पहले बिग बॉस ने घर वालों को बधाई दी थी कि बिग बॉस का सीजन 13 सबसे ज्यादा हिट साबित हो रहा है। आये दिन शो में किसी न किसी चीज पर विवाद हो रहा है। शो को और ट्विस्ट लाने के लिए बिग बॉस ने घर में कुछ नये सदस्यों की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी करवायी। विशाल और मधुरिमा के लव अफेयर और ब्रेकअप के किस्से तो जग जाहिर है। बिग बॉस पहले विशाल को लेकर आये और अब वाइल्ड कार्ड के साथ मधुरिमा को घर में भेजा। विशाल, मधुरिमा के देखकर हैरान हो गये और देखना होगा कि दोनों की घर में क्या गेम होती है। दूसरी तरफ घर के राजा बनें सिद्धार्थ शुक्ला इस समय सबसे शानदार खेल रहे है। 

इसे भी पढ़ें: ऋतिक रोशन बने दशक के सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष, शाहिद कपूर दूसरे स्थान पर रहे

सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रहकर घर में कई वीक सदस्यों ने अपनी जगह स्ट्रोंग की है। अब खबरें आ रही है कि सिद्धार्थ शुक्ला घर से बेघर हो जाएंगे। सिद्धार्थ शुक्ला के घर से बेघर होने की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया है। शो से जुड़े सूत्रो ने बताया है कि सिद्धार्थ शुक्ला को टाइफाइड की शिकायत है जिसके चलते शो के मेकर्स उन्हें घर के बाहर रेस्ट पर भेज सकते हैं। इससे पहले बिग बॉस 13 की सदस्य देवोलीना भट्टाचार्य को पीठ में चोट लगने की वजह से घर से बेघर कर दिया गया था। कहा जा रहा था कि देवोलीना भट्टाचार्य ठीक होने के बाद एक बार फिर से वापसी कर सकती हैं। 

बिग बॉस 13 से जुड़ी एक और खबर आ रही है कि शो में एक बार फिर बिग बॉस के 11वें सीजन के विकास गुप्ता की एंट्री हो सकती है। 11वें सीजन में विकास गुप्ता को मास्टर माइंड कहा जाता था। कहा जा रहा है कि अगर सिद्धार्थ शुक्ला घर से बाहर जाते हैं तो विकास गुप्ता शो में आयेंगे। 11वें सीजन में विकास गुप्ता की शिल्पा शिंदे के साथ तीखी नोक-झोक खूब पसंद की गई थी। विकास के बिग बॉस 13 के जुड़ने की खबर जब से सामने आई है, दर्शकों में ये जानने का काफी उत्साह है कि विकास किस तरीके से यहां गेम बदल देते हैं या किन कंटेस्टेंट का गेम बिगाड़ते हैं।

इसे भी पढ़ें: इस फिल्म में अपने Ex Boyfriend के साथ फिर रोमांस करेंगी दीपिका पादुकोण?

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti