सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया लेकर आये Delhi-6 का मशहूर गाना Masakali 2, यहां देखें वीडियो

By रेनू तिवारी | Apr 08, 2020

बॉलीवुड फिल्म 'मरजावां' फेम जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया  एक बार फिर साथ नजर आ रहें हैं। 2009 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की फिल्म दिल्ली 6 का सुपर पॉपुलर सॉन्ग 'मसक्कली मसक्कली' का नया वर्जन रिलीज हो गया है। फिल्म मरजावां की जोड़ी उसी फिल्म के स्टाइल में गाने में लौट आयी है। पूरा गाना सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया है। 

इसे भी पढ़ें: बिना सुर्खियों में आये आमिर खान ने कमाई लाखों लोगों की दुआएं, एक्टर ने किया गुप्त महादान

गाने का नाम मसकली 2.0 है , गाने को वीडियो कास्ट ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। गाने में तारा-सिद्धार्थ की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। दोनों को जो अंदाज है गाने में इस लुक को आप फिल्म मरजावां में देख चुके हैं। सिद्धार्थ उसी गुंडे वाले लिबास में नजर आ रहे हैं दांतों के बीच माचिस की तीली दबाए और तारा सुतारिया सलवार सूट में वहीं क्यूट का चेहरा लिए नजर आ रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: दिलदार दबंग ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली, अब 16 हजार दिहाड़ी मजदूरों को ऐसे कर रहे हैं मदद

म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के बारे में बात करते हुए, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, "मसकली एक इनडोर गीत है, जिसकी आज अधिक प्रासंगिकता है क्योंकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए हम सभी घर के अंदर सुरक्षित रह रहे हैं। उस समय, हमने अनजाने में ये गाना बनाया था। इस गाने में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है जैसी इस समय देश की है। गाने में दिखाया गया ही कि दो लोग घर के अंदर फंस गये हैं और अब दोनों आपस में घर के अंदर ही एंजोय कर रहे हैं।

 आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही करगिल के होरो विक्रम बत्रा की बायोपिक में नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म की शूटिंग बंद है। देश में कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन हो गया था जिसके बाद से ही सभी फिल्म और सीरियल की शूटिंग बंद है। लॉकडाउन के बाद फिल्म की शूटिंग एक बार फिर शुरू होगी।

 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा