आरोप को लेकर सिद्धरमैया के बेटे ने कंपनी छोड़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2016

बेंगलुरू। भाई-भतीजावाद के आरोप को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर बने दबाव के बीच उनके बेटे ने उस कंपनी से इस्तीफा दे दिया है जिसे एक सरकारी अस्पताल में लैब एवं डायगनॉस्टिक सुविधा बनाने के लिए ठेका मिला था। विपक्ष के हमले और कांग्रेस आलाकामन की सलाह के बाद मुख्यमंत्री के चिकित्सक बेटे यतींद्र सिद्धरमैया ने मैट्रिक इमेजिंग साल्यूशंस इंडिया लिमिटेड के निदेशक पद से इस्तीफा सौंप दिया है।

 

यतींद्र ने मीडिया को भेजे एक संदेश में कहा, ‘‘मैं मैट्रक्सि से इस्तीफा दे रहा हूं।’’ यह इस्तीफा उस वक्त आया है जब खबरें आई थीं कि कांग्रेस आलाकमान इस घटनाक्रम से नाखुश है। इस मामले को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था और विपक्षी दलों ने यतींद्र के मित्र के स्वामित्व वाली कंपनी को ठेका दिए जाने पर सवाल किया था। कर्नाटक में कांग्रेस के प्रभारी और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने कल स्पष्ट तौर पर कहा था कि उन्होंने सिद्धरमैया को सुझाव दिया है कि उनके बेटे को कंपनी छोड़नी चाहिए।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी