सिद्धारमैया ने येदियुरप्पा के बेटे को वरुणा सीट से चुनाव लड़ने की दी चुनौती, कही यह बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2021

रायचूर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने मंगलवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बेटे को वरुणा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी। इस सीट का प्रतिनिधित्व अभी सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र कर रहे हैं। सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें वरुणा के लोगों पर विश्वास है। सिद्धारमैया ने संवाददाताओं से कहा, “जो भी वरुणा से चुनाव लड़ना चाहता है मैं उसका स्वागत करता हूं। केवल बी वाई विजयेंद्र ही नहीं बल्कि कोई भी वहां से चुनाव लड़ सकता है।” वह अपने बेटे यतींद्र के खिलाफ येदियुरप्पा के बेटे को चुनावी मैदान में उतारने के सवाल का जवाब दे रहे थे।

इसे भी पढ़ें: बी एस येदियुरप्पा ने कहा, कर्नाटक में नयी पीढ़ी की कंपनियों को पूरा समर्थन देंगे 

मास्की विधानसभा सीट पर उपचुनाव के वास्ते कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने रायचूर पहुंचे सिद्धारमैया ने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि वरुणा से कौन चुनाव लड़ता है, क्योंकि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों पर विश्वास है। वरुणा से विजयेंद्र के चुनाव लड़ने की बात का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को 2018 में ही चुनाव लड़ना था लेकिन वह पीछे हट गए थे। सिद्धारमैया ने पूछा, “पिछली बार विजयेंद्र कहां थे? पिछली बार वह कोई काला जादू क्यों नहीं कर पाए थे? 2013 में चाणक्य कहां थे?” उन्होंने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि वरुणा के लिए येदियुरप्पा और विजयेंद्र ने क्या किया है। सिद्धरमैया ने कहा कि उन्होंने और उनके बेटे ने लोगों के आशीर्वाद से निर्वाचन क्षेत्र में विकास किया है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा