श्याम कुमार को थाईलैंड अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2017

नयी दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज के श्याम कुमार (49 किग्रा) ने बैंकाक में थाईलैंड अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में रिंग में उतरे बिना ही स्वर्ण पदक जीत लिया। श्याम ने टूर्नामेंट के 2015 चरण में स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें फाइनल में उज्बेकिस्तान के ओलंपिक चैम्पियन हसानबॉय दुस्मातोव से भिड़ना था। लेकिन दुस्मातोव ने चोट के कारण बाउट में नहीं उतरने का फैसला किया जिससे इस भारतीय मुक्केबाज को टूर्नामेंट में दूसरा पदक मिल गया। 

इससे पहले रोहित टोकस (64 किग्रा) सेमीफाइनल में हार गये थे और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था। दिलचस्प बात है कि रोहित ने 2015 में कांस्य पदक ही जीता था। भारत ने इस तरह टूर्नामेंट में दो पदक हासिल किये।भारत ने प्रतियोगिता के लिये सात सदस्यीय टीम भेजी थी जिसमें से चार मुक्केबाज शुरूआती दौर में ही बाहर हो गये थे।

प्रमुख खबरें

31 मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड, डीके शिवकुमार भी रहे मौजूद, अचानक सुरजेवाला ने क्यों ली कर्नाटक में CLP की बैठक

सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति का विमान भारत ने मुड़वाया, पाकिस्तान की जगह मलेशिया जाएंगे प्रबोवो सुबियांतो

दिल्ली के बाद बंगाल में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

नितिन गडकरी का बड़ा एलान, रोड एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000 रुपये