श्रीलंका दौर से पहले नियुक्त किया जाएगा कोच: राजीव शुक्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2017

 नयी दिल्ली। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच मतभेदों को सुलझाने में नाकाम रहा लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि नया कोच भारत के अगले साल के श्रीलंका दौरे से पहले नियुक्त किया जाएगा। शुक्ला ने कहा, 'बीसीसीआई ने यह मसला सुलझाने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये। कार्यवाहक सचिव और सीईओ ने कुंबले और कोहली के साथ इस मामले पर विस्तार से चर्चा की। बोर्ड ने सीओए के चेयरमैन (विनोद राय) से भी मशविरा किया।' उन्होंने कहा, 'मसला सुलझाने के लिये प्रयास किये गये, लेकिन आखिर में कोई परिणाम नहीं निकला और कुंबले ने हटने का फैसला किया।' कुंबले ने अपने बयान में कहा कि कोहली को उनकी कोचिंग शैली पर कुछ आपत्तियां थी और उनकी भागीदारी अस्थिर हो गयी थी। 

शुक्ला ने कहा, 'बीसीसीआई कुंबले को भविष्य के लिये शुभकामनाएं देता है। इस बीच बीसीसीआई ने टीम के लिये नया कोच रखने का फैसला किया है। श्रीलंका दौरे से पहले कोच नियुक्त कर लिया जाएगा और यह भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ कोच होगा।' शुक्ला से जब पूछा गया कि क्या केवल विराट कोहली ने ही कुंबले का कोच के रूप में विरोध किया, उन्होंने कहा, 'ये सब अटकलबाजियां हैं। मैंने पहले ही कहा कि कभी कभार कुछ मतभेद हो जाते हैं और बीसीसीआई ने उन्हें सुलझाने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये लेकिन कई बार चीजें काम नहीं करती। कई बार ऐसा होता है कि आप किसी के साथ अच्छी तरह से नहीं घुलमिल पाते।' उन्होंने कहा, 'केवल कप्तान को ही महत्व नहीं दिया गया। हमने हर किसी को महत्व दिया। कई बार मतभेद पैदा हो जाते हैं। वे भी इंसान हैं।'

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?