ईएमएफ इनोवेंशस में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी श्रीराम पिस्टंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2022

नयी दिल्ली। वाहन कलपुर्जा कंपनी श्रीराम पिस्टंस एंड रिंग्स ने इलेक्ट्रिक मोटर डिजाइन एवं विनिर्माण कंपनी ईएमएफ इनोवेशंस में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में आपूर्ति शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस हिस्सेदारी का अधिग्रहण कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एसपीआर इंजिनियस लि. (एसईएल) करेगी। सौदे के वित्तीय पहलू की जानकारी नहीं दी गई है। ईएमएफ इनोवेशंस (ईएमएफआई) की सह-स्थापना इंजीनियरिंग उद्यमियों ने पर्याप्त शोध एवं विकास के बाद की है।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

इसका भारत और सिंगापुर में परिचालन है। श्रीराम पिस्टंस एंड रिंग्स (एसपीआरएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कृष्णकुमार श्रीनिवासन ने कहा कि यह एक रणनीतिक निवेश है और कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहती है। कंपनी का इरादा दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन और वाणिज्यिक वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन कलपुर्जों मसलन मोटर और कंट्रोलर की आपूर्ति का है।

प्रमुख खबरें

कन्नड़ बोलने की क्षमता पर उठाया सवाल, भड़क गए कर्नाटक के मंत्री, दिया कार्रवाई का निर्देश

IND vs AUS: फैंस के लिए खुशखबरी! पर्थ टेस्ट के दौरान टीम इंडिया से जुडेंगे रोहित शर्मा

Redmi A4 5G Launched in India: दमदार फीचर्स और किफायती कीमत में परफेक्ट स्मार्टफोन

Ola Electric Update: ओला इलेक्ट्रिक करने वाली है छंटनी, जा सकती है 500 कर्मचारियों की नौकरी